महिला टी20 चैलेंज में किरण नवगिरे की तूफानी बैटिंग दिखी. वेलोसिटी की तरफ से उन्होंने ट्रेलब्लेजर्स के खिलाफ 5 चौकों और 5 छक्कों से 34 गेंद में 69 रन बनाए.

किरण ने इस पारी के दौरान महिला टी20 चैलेंज में सबसे तेज फिफ्टी का रिकॉर्ड बनाया. किरण महेंद्र सिंह धोनी से काफी प्रभावित है.

2011 वर्ल्ड कप फाइनल में धोनी की नाबाद 91 रन की पारी ने किरण का जीवन बदल दिया. इससे पहले वह एथलेटिक्स, खो-खो, कबड्डी पर अधिक ध्यान देती थी.

धोनी की पारी के बाद किरण ने फैसला किया कि अगर वह अपने ‘आदर्श’ की तरह क्रिकेटर बनेंगी और लंबे-लंबे सिक्स लगाएंगी. 

किरण घरेलू क्रिकेट में नगालैंड के लिए खेलती है. 8 T20 पारियों में वह 118.80 की औसत और 175.74 की स्ट्राइक रेट से 594 रन बना चुकी हैं. इस दौरान 40 छक्के उन्होंने लगाए हैं.