कौन हैं मिस्टर गूगल जिससे टी20 वर्ल्ड कप में हुई पाकिस्तान की बल्ले-बल्ले

November 6, 2022

By Sports Tak Web


बाबर आजम की सेना जैसे- तैसे टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है. 



पाकिस्तान ने बांग्लादेश को हराकर ये कारनामा किया. ऐसे में टीम को सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से भिड़ना है.


लेकिन पाकिस्तान का एक बल्लेबाज ऐसा है जिसके टीम में आने से टीम की बल्ले बल्ले हो गई है.

हम यहां टीम के धाकड़ बल्लेबाज मोहम्मद हारिस की बात कर रहे हैं. हारिस पेशावर में जन्मे हैं और पाकिस्तानी की अडंर 19 टीम का हिस्सा रह चुके हैं.


अंडर 19 सीरीज और एशिया कप में ये बल्लेबाज 104 की स्ट्राइक रेट और 50 के एवरेज के साथ कुल 400 रन ठोक चुका है.


पीएसएल में हारिस पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के लिए खेल चुके हैं. हारिस ने वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे में 8 जून 2022 के डेब्यू किया था.


फर्स्ट क्लास के 4 मैचों में 75, लिस्ट ए के 24 मैचों में 548 और टी 20 के 25 मैचों में 22.72 की औसत से कुल 500 रन ठोक चुके हैं. 


नेशनल टी20 कप में हारिस ने सुर्खियां बटोरीं थी. इसमें उन्होंने 17 गेंद पर 41 रन जड़े थे. पूरी सीरीज में वो 8 मैचों में 147 रन बना चुके हैं. 


मोहम्मद हारिस को टी20 वर्ल्ड कप टीम में फखर जमान के चोटिल होने के बाद शामिल किया गया. हारिस रिजर्व के तौर पर टीम में शामिल थे.


मोहम्मद हारिस ने टी20 वर्ल्ड कप में उस वक्त सुर्खियां बटोरी जब उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबले में 11 गेंद पर 2 चौके और 3 छक्के की मदद से कुल 28 रन ठोक डाले.


बाबर- रिजवान की जोड़ी इस वर्ल्ड कप में उतना खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही है, ऐसे में कहा जा रहा है कि हारिस यहां इन दोनों में से किसी एक को रिप्लेस कर सकते हैं.


मोहम्मद हारिस को मिस्टर गूगल के नाम से भी जाना जाता है. हारिस को जो भी सवाल दिया जाता है वो तुरंत इसका जवाब दे देते हैं.

Click Here