7 पारियों में 4 शतक, जानिए इंडिया ए में शामिल होने वाले कौन हैं रोहन कुन्नुमल
November 24, 2022
Sports Tak Staff
भारत ने बांग्लादेश दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान कर दिया है.
इस टीम में कई बड़े नामों के साथ उन खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है जो डोमेस्टिक में अपना जलवा दिखा चुके हैं.
इसी में एक नाम रोहन कुन्नुमल का भी है. केरल के इस बल्लेबाज को पहली बार इंडिया ए में शामिल किया गया है.
राजस्थान के खिलाफ फर्स्ट क्लास में डेब्यू करने वाले रोहन सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए थे.
लेकिन इसके बाद 6 फर्स्ट क्लास मुकाबलों में रोहन ने 96.12 की औसत से कुल 769 रन ठोक डाले. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 83.86 का था.
रोहन के नाम 9 पारियों में कुल 4 शतक और 2 अर्धशतक हैं.
रोहन ने साल 2022 रणजी सीजन में भी तीन मैचों में तीन शतक लगाया है. जिसके बाद वो दलीप ट्रॉफी के लिए चुने गए.
रोहन विजय हजारे ट्रॉफी में भी धमाल मचा रहे हैं और मैच में नाबाद 77 रन जड़ चुके हैं.
रोहन केरल के अंडर 14, अंडर 16, अंडर 19, अंडर 22 और अंडर 25 टीम का हिस्सा रह चुके हैं. ऐसे में ये बल्लेबाज इंडिया ए के लिए धमाल मचा सकता है.
रैना और हरभजन समेत इन दिग्गजों की मैदान में वापसी, इस लीग में दिखाएंगे जलवा
Click Here