भारत को इंग्लैंड के हाथों एजबेस्टन टेस्ट में हार झेलनी पड़ी है. उसे सात विकेट से हार झेलनी पड़ी. इससे 5 टेस्ट की सीरीज 2-2 से बराबर रही. पर क्यों हारा भारत?
भारत ने एजबेस्टन टेस्ट के चौथे दिन खराब बैटिंग की. 153 रन पर तीन विकेट से वह 245 रन पर सिमट गया. इससे इंग्लिश टीम को मौका मिल गया.
चौथी पारी में बॉलिंग की दिक्कत भारत को परेशान कर रही है. भारतीय बॉलर विकेट निकाल नहीं पाए. यही दिक्कत साउथ अफ्रीका सीरीज में भी रही थी.
विराट कोहली की खराब फॉर्म जारी रही. उनके जैसे सीनियर खिलाड़ी से काफी उम्मीदें रहती हैं लेकिन एजबेस्टन टेस्ट में वे कुल 31 रन बना पाए.
भारत के ओपनर्स अच्छी शुरुआत देने में नाकाम रहे. पहली पारी में 27 और दूसरी में चार रन की साझेदारी ही हुई. ऐसे में रोहित शर्मा की कमी साफ खली जिन्होंने पिछले साल भारत को अच्छी शुरुआत दी थी.
बुमराह और शमी पर भारतीय बॉलिंग काफी डिपेंड करती है. चौथी पारी में सिराज और शार्दुल इन दोनों की मदद नहीं कर पाए. इन दोनों को काफी रन पड़े.