इस टी20 लिस्ट की टॉप 5 में युजवेंद्र चहल बना सकते हैं जगह, लेकिन क्या टीम में मिल पाएंगे ज्यादा मौके?
Sports Tak Staff
January 25, 2023 पिछले कुछ सालों में भारत बनाम न्यूजीलैंड टी20 मैच में सर्वाधिक विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाज.
5 | जसप्रीत बुमराह ने 10 मैचों में 19.33 की औसत से 12 विकेट लिए हैं. बुमराह को अभी पूरी फिटनेस हासिल करनी है.
4 | ट्रेंट बोल्ट के नाम 7 मैचों में 17.83 की औसत से 12 विकेट हैं. बोल्ट भी सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.
3 | बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सैंटनर ने 18 पारियों में 28.37 की औसत से 16 विकेट लिए हैं.
2 | कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी ने 17 पारियों में 28.15 की औसत से 20 विकेट लिए हैं. साउथी भी सीरीज का हिस्सा नहीं हैं.
1 | ईश सोढ़ी 17 मैचों में 22 विकेट लेकर टॉप पर हैं. सोढ़ी का सीरीज में हिस्सा लेना भी संदिग्ध है.
युजवेंद्र चहल के पास आगे बढ़ने का मौका है क्योंकि उन्होंने 13 मैचों में 39.60 की औसत से 10 विकेट लिए हैं.
हालांकि, चहल का कीवी टीम के खिलाफ अच्छा टी20 रिकॉर्ड नहीं रहा है, जिसके कारण टीम प्रबंधन को कुलदीप यादव को चुनना पड़ सकता है.
Click Here