महिला टी20 वर्ल्ड कप की सबसे नौजवान खिलाड़ी
Sports Tak Staff
February 03, 2023 शोरना अख्तर (बांग्लादेश) 16 साल 20 दिन. हाल ही में अंडर 19 महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जिसमें बांग्लादेश के लिए 153 रन बनाए और एक विकेट लिया.
विश्मी गुणारत्ने (श्रीलंका) 16 साल 165 दिन. नौ टी20 मुकाबले खेले हैं और 104 रन बनाए हैं. दो वनडे भी नाम हो चुके हैं.
एमी हंटर (आयरलैंड) 17 साल 115 दिन. इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने 13 टी20 खेले हैं और 216 रन बनाए हैं. 11 वनडे भी खेल चुकी हैं.
जायदा जेम्स (वेस्ट इंडीज) 18 साल 94 दिन. एक टी20 इंटरनेशनल खेला है जिसमें नाबाद 21 रन बनाए. अंडर 19 वर्ल्ड कप में 124 रन बनाए और छह विकेट लिए.
एलिस कैप्सी (इंग्लैंड) 18 साल 176 दिन. 10 टी20 में 234 रन बना चुकी हैं. चार वनडे भी खेले हैं जिनमें 80 रन बनाए.
आयशा नसीम (पाकिस्तान) 18 साल 180 दिन. 28 टी20 मुकाबलों में 320 रन बना चुकी हैं. चार वनडे भी खेल लिए हैं.
फ्रान जोनस (न्यूजीलैंड) 18 साल 286 दिन. बाएं हाथ की फिरकी बॉलर ने 12 टी20 में 13 विकेट लिए हैं. 11 वनडे भी खेले हैं.
शेफाली वर्मा (भारत) 19 साल 6 दिन. 51 टी20 में 1231 रन बना चुकी हैं. 6 विकेट भी लिए. हाल ही में अंडर 19 वर्ल्ड कप जीता. दो टेस्ट व 21 वनडे भी खेले.
डार्सी ब्राउन (ऑस्ट्रेलिया) 19 साल 309 दिन. यह तेज गेंदबाज अभी तक 15 टी20 इंटरनेशनल में 13 विकेट ले चुकी हैं. 2 टेस्ट व 12 वनडे भी खेले हैं.
एनरी डर्कसेन (साउथ अफ्रीका) 21 साल 283 दिन. तीन टी20 खेले हैं और आठ रन बनाए हैं.
Next Story