4669.99 करोड़ में बिकी महिला IPL की सभी 5 टीमें, जानें किसने खरीदी सबसे महंगी टीम
Sports Tak Staff
January 25, 2023 महिला आईपीएल के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने बड़ा ऐलान कर डाला है.
महिला आईपीएल के पहले सीजन का आगाज अब 2023 में होगा. जिसमें कुल 5 टीमें भाग लेंगी.
इस तरह सभी टीमों के नाम के साथ कौन सी टीम सबसे अधिक महंगी है. इसका आंकड़ा भी सामने आ गया है.
महिला आईपीएल में सबसे महंगी टीम अडानी ग्रुप ने अहमदाबाद के रूप में 1289 करोड़ रुपये में खरीदी है.
इसके बाद दूसरी सबसे महंगी टीम मुंबई इंडियंस ने मुंबई की 912 करोड़ रुपये में खरीदी है.
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 901 करोड़ रुपये में बैंगलोर की टीम खरीदी है.
जीएमआर ग्रुप ने दिल्ली की फ्रेंचाइजी 810 करोड़ में खरीदी है.
अंत में कैप्री समूह ने लखनऊ की फ्रेंचाइजी 757 करोड़ रुपये में खरीदी है.
इस तरह पांचों टीमों की रकम कुल मिलाकर 4669.99 करोड़ रुपये है.
Next Story