Women's T20 WC: T20I में सबसे आगे निकली हरमनप्रीत, इस मामले में छोड़ा सबको पीछे
Sports Tak Staff
February 9, 2023
साउथ अफ्रीका में 10 फरवरी से शुरू होने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए महिला टीम इंडिया तैयार है.
महिला टीम इंडिया 12 फरवरी को अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी.
इसी बीच सबकी नजरें कप्तान हरमनप्रीत पर होंगी, जो भारत को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप जिताना चाहेंगी.
ऐसे में उन महिला बैटर पर नजर डालते हैं, जिन्होंने नंबर चार से सात के बीच बल्लेबाजी करते हुए सबसे अधिक रन बनाए हैं :-
भारत की हरमनप्रीत कौर ने मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए T20I में 27 मैचों में 711 रन बनाए हैं.
पाकिस्तान की निदा दार ने मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए T20I में 21 मैचों में 504 रन बनाए हैं.
इंग्लैंड की एमी जोन्स ने मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए T20I में 25 मैचों में 481 रन बनाए हैं.
ऑस्ट्रेलिया की एशले गार्डनर ने मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए टी20I में 15 मैचों में 419 रन बनाए हैं.
भारत की दीप्ति शर्मा ने मध्य क्रम में बल्लेबाजी करते हुए T20I में 23 मैचों में 397 रन बनाए हैं.
Click Here