महिला टी20 वर्ल्ड कप: 5 विकेट लेने के बाद इस स्पेशल लिस्ट में शामिल हुईं रेणुका, बनीं पहली भारतीय
Sports Tak Staff
February 18, 2023
रेणुका सिंह महिला टी 20 विश्व कप के अपने तीसरे ग्रुप गेम में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थीं.
उन्होंने 15 रन देकर पांच विकेट लिए जो किसी भारतीय तेज गेंदबाज के जरिए टूर्नामेंट में सबसे बेहतरीन गेंदबाजी आंकड़ा है.
महिला और पुरुष क्रिकेट टी20 वर्ल्ड कप आंकड़ों के लिहाज से भी रेणुका का ये प्रदर्शन सबसे टॉप है.
इंग्लैंड के खिलाफ पेसर ने टॉप तीन बल्लेबाजों को सिर्फ 29 रन पर ही ढेर कर दिया.
ओवरऑल ये आंकड़ा महिला टी20 वर्ल्ड कप इतिहास का सबसे चौथा सबसे धांसू प्रदर्शन है.
साल 2018 में पूर्व ऑल राउंड लेजेंड डिएंड्रा डॉटिन ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
साउथ अफ्रीका की वर्तमान कप्तान सूने लुस ने आयरलैंड के खिलाफ 8 रन देकर 5 विकेट लिए थे.
वर्तमान में चल रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने 12 रन देकर 5 विकेट लिए थे. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ ये कमाल किया था.
मैच की बात करें तो नैट साइवर के 50 रन की बदौलत इंग्लैंड ने अंत में भारत को 11 रन से हरा दिया.
Next Story