वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप: भारत अभी भी कैसे कर सकता है फाइनल के लिए क्वालीफाई, यहां जानें पूरा हाल

December 26, 2022

Neeraj Singh

25 दिसंबर को टीम इंडिया का साल 2022 सीजन खत्म हो गया. 

भारत ने दूसरे टेस्ट में कमाल का प्रदर्शन किया और बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से सीरीज जीत साल का धांसू अंत किया.

इस जीत के साथ भारत का जीत प्रतिशत अब 58.93 का हो गया है. टीम अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की रैंकिंग में नंबर 2 पायदान पर पहुंच चुकी है.

ऐसे में अब WTC के फाइनल में पहुंचने के लिए ऑस्ट्रेलिया, भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टक्कर होगी. 

लेकिन इन सबके बीच टीम इंडिया अभी भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच सकती है.

अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम यहां साउथ अफ्रीका को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हरा देती है तो भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में एक मुकाबला जीतना होगा.

वहीं अगर साउथ अफ्रीकी टीम बचे हुए दो टेस्ट मैचों में से एक भी मैच जीत जाती है और वेस्टइंडीज को 2-0 से हरा देती है तो चीजें काफी दिलचस्प हो जाएंगी.

ऐसे में भारत को बॉर्डर- गावस्कर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 3-1, 3-0 या 2-0 से हराना होगा.

साल 2022 में टीम इंडिया के प्रदर्शन पर एक नजर

Click Here