WPL में कौन-कौन सी कंपनी नहीं खरीद सकी टीम, जानें सबके नाम

Sports Tak Staff
January 262023

इस साल 2023 के मार्च माह में अब बीसीसीआई WPL यानि वुमेन प्रीमियर लीग का आगाज करा सकती है. 

इस तरह कुल 84 बोली लगाई गई, जिसमें पांच कंपनियों ने अपने पसंदीदा शहर की फ्रेंचाइजी हासिल की. 

अडानी ने अहमदाबाद (1289 करोड़), मुंबई इंडियंस ने मुंबई (912 करोड़) , आरसीबी ने बेंगलुरु (901 करोड़) जीएमआर ने दिल्ली (810 करोड़) और कैप्री ग्रुप ने लखनऊ (757 करोड़) फ्रेंचाइजी हासिल की. 

राजस्थान रॉयल्स ने 176 करोड़ (इंदौर), 178 करोड़ (धर्मशाला) और 180 करोड़ (गुवाहाटी) की तीन बोलियां लगाई थी. मगर टीम नहीं हासिल कर सकी. 

केकेआर की कंपनी ने सभी 10 शहरों पर बोली लगाई थी. मगर 666 करोड़ की रकम काम नहीं आई. 

पंजाब किंग्स की मालिकाना हक वाली कंपनी ने 8 शहरों पर बोली लगाई थी. मगर टीम नहीं मिल सकी. 

सनराइजर्स हैदराबाद की मालिकाना हक वाली कंपनी ने तीन शहरों पर बोली लगाई थी. मगर उन्हें भी टीम नहीं मिली.

इन सबके अलावा 360 स्लिंगशॉट स्पोर्ट्स वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (9 शहर पर बोली लगाई), अमृत लीला एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड और एपीएल स्पोर्ट्स प्राइवेट लिमिटेड (6 शहरों पर बोली लगाई) को नहीं टीम मिली. 

ओम इंडस्ट्रीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड - हल्दीराम (4 शहरों पर बोली लगाई) और टोरेंट इन्वेस्टमेंट्स प्राइवेट लिमिटेड (3 शहरों पर बोली लगाई) कंपनियों के हाथ भी कोई टीम नहीं आ सकी. 

Next Story