WPL Auction से पहले जानिए जरूरी आंकड़े जो काम आएंगे

Sports Tak Staff
February 72023

बीसीसीआई ने वीमेन्स प्रीमियर लीग 2023 ऑक्शन के लिए 409 प्लेयर्स की लिस्ट जारी कर दी है. इसके लिए 1525 खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था.

बीसीसीआई ने बताया कि यह ऑक्शन 13 फरवरी को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर होगा.

ऑक्शन लिस्ट में शामिल 409 खिलाड़ियों में से 246 भारतीय और 163 विदेशी खिलाड़ी हैं. इनमें 8 एसोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं.

409 में से 202 खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट खेला है. नीलामी में पांच फ्रेंचाइज कुल मिलाकर 90 खिलाड़ियों के लिए बोली लगा सकती हैं. 

ऑक्शन में हर फ्रेंचाइज खिलाड़ियों पर 12 करोड़ रुपये खर्च कर सकती है. कम से कम 15 और अधिकतम 18 खिलाड़ी लिए जा सकते हैं.

ऑक्शन के लिए शामिल खिलाड़ी पांच अलग-अलग बेस प्राइस में बंटे हैं. बेस प्राइस 50, 40, 30, 20 और 10 लाख है.

लिस्ट में 24 खिलाड़ियों ने खुद को 50 लाख रुपये की बेस प्राइस में रखा है. 38 खिलाड़ी 40 लाख रुपये की कैटेगरी में है.

डब्ल्यूपीएल का पहला सीजन चार से 26 मार्च तक मुंबई में खेला जाएगा. इसमें 22 मैच होंगे जो डीवाई पाटिलऔर ब्रेबॉर्न स्टेडियम में खेले जाएंगे.

भारत की हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधाना, शेफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, जेमिमा रॉड्रिग्स, रेणुका सिंह 50 लाख की बेस प्राइस में हैं.

विश्व कप जीतने वाली भारतीय अंडर-19 टीम के सितारे पार्श्वी चोपड़ा, अर्चना देवी, टिटास साधु, श्वेता सहरावत और मन्नत कश्यप 10 लाख की कैटेगरी में हैं. 

Next Story