साउथ अफ्रीका की हार से टीम इंडिया को बड़ा फायदा, जानें कौन कितने पानी में

December 29, 2022

Neeraj Singh

ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे टेस्ट में साउथ अफ्रीका को एक पारी और 182 रन से हरा दिया है. टीम ने सीरीज पर भी कब्जा कर लिया है. 


इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच चुकी है. 



साउथ अफ्रीका की हार के बाद टीम इंडिया को यहां वर्ल्ड चैंपियनशिप के पॉइंट्स टेबल में बड़ा फायदा मिला है. 


टीम इंडिया ने हाल ही में बांग्लादेश को 2-0 से हराया था. ऐसे में अब अफ्रीकी टीम इस हार के साथ चौथे पायदान पर पहुंच चुकी है.

वहीं भारतीय टीम दूसरे पायदान पर है और टीम ने फाइनल में अपने पहुंचने की स्थिति बेहद मजबूत कर ली है. 


साउथ अफ्रीका की टीम अब 50 प्रतिशत अंक के साथ चौथे पायदान पर है.

श्रीलंका की टीम 53.33 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे पायदान पर है.

भारत 58.93 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे और ऑस्ट्रेलिया 78.57 प्रतिशत अंकों के साथ पहले पायदान पर है. हालांकि यहां भारत को श्रीलंका से टक्कर मिल सकती है.

श्रीलंका सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

Click Here