सबसे कम उम्र में टी20 फॉर्मेट में घरेलू जमीन पर भारत की कप्तानी करने वाले खिलाड़ी कौनसे हैं?
ऋषभ पंत- 24 साल 248 दिन. 9 जून 2022 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ कप्तान बने.
एमएस धोनी- 26 साल 105 दिन. 20 अक्टूबर 2007 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कप्तानी की.
विराट कोहली- 28 साल 82 दिन की. 26 जनवरी 2017 को इंग्लैंड के खिलाफ कप्तानी की.
मंसूर पटौदी 23 साल और 5 दिन के साथ भारत के सबसे नौजवान टेस्ट कप्तान हैं. वहीं सचिन तेंदुलकर 23 साल और 176 दिन के साथ वनडे के सबसे नौजवान भारतीय कप्तान हैं.