पाकिस्तान के अबरार अहमद ने डेब्यू मैच में ही ले डाले 5 विकेट
December 09, 2022
Neeraj Singh
अबरार अहमद ने इंग्लैंड के खिलाफ मुल्तान में पाकिस्तान के लिए अपना डेब्यू दूसरे टेस्ट में किया.
अपने डेब्यू मुकाबले में ही अबरार ने अपनी फिरकी से ऐसा फंसाया की अंग्रेज दंग रह गए.
लंच ब्रेक तक अबरार ने 13 ओवरों में 70 रन देकर कुल 5 विकेट ले लिए थे लेकिन अब उनके खाते में 7 विकेट हो चुके हैं.
ऐसे में ये युवा स्पिनर अब शाहीद अफरीदी के साथ स्पेशल लिस्ट में शामिल हो गया है.
अबरार अब पाकिस्तान के 5वें ऐसे स्पिनर बन गए हैं जिन्होंने डेब्यू में एक पारी में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं.
मोहम्मद नजीर, बिलाल आसिफ, नौमान अली और शाहीद अफरीदी इस लिस्ट में पहले ही शामिल हैं.
अबरार अहमद ने अपनी गेंदबाजी में जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट और हैरी ब्रूक को पवेलियन भेजा.
अफरीदी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कराची में साल 1998 में 5 विकेट लिए थे.
तीन सालों में विराट, रोहित और धवन का ODI में हुआ बंटाधार
Click Here