टी20 के बादशाह बने युजवेंद्र चहल, भारत का कोई गेंदबाज अब तक नहीं कर पाया ऐसा
Sports Tak Staff
January 30, 2023 हम आपके लिए उन टॉप 5 भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट लेकर आए हैं जिन्होंने टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
5 - भारतीय कप्तान हार्दिक पंड्या ने 86 T20I में 27.81 के औसत से 65 विकेट लिए हैं, जिसमें दो बार उन्होंने 4 विकेट लिए हैं.
4- जसप्रीत बुमराह ने 60 टी20 मुकाबलों में कुल 70 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 20.22 का रहा है.
3- दिग्गज ऑफ स्पिनर आर अश्विन ने 65 टी20 मुकाबलों में 72 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 23.22 का रहा है. इसमें दो बार 4 विकेट भी शामिल हैं.
2- भुवनेश्वर कुमार ने 87 टी20 में कुल 90 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 23.10 का रहा है. इसमें उन्होंने दो बार पांच और तीन बार 4 विकेट लिए हैं.
1- लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने 75 टी20 मुकाबलों में कुल 91 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका औसत 24.68 रहा है. इसमे उन्होंने एक बार 5 विकेट और दो बार 4 विकेट लेने का कारनामा किया है.
युजवेंद्र चहल को दूसरे टी20 मुकाबले में उमरान मलिक की जगह शामिल किया गया और चहल ने कमाल कर दिया.
अनुभवी लेग स्पिनर ने कीवी ओपनर फिन एलेन को पवेलियन भेज भुवनेश्वर कुमार को पीछे छोड़ दिया. चहल ने 2 ओवर फेंके जिसमें एक मेडन और एक विकेट शामिल था.
Next Story