चहल की पत्नी धनश्री पहुंची ऑस्ट्रेलिया, शेयर की तस्वीरें
 October 21, 2022
   Shubaham Pandey
 Heading 3
 Heading 3
 PC: Instagram/@dhanashree9
              युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री 20 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया पहुंची और इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी. 
 PC: Instagram/@dhanashree9
              ऑस्ट्रेलिया पहुंचने पर चहल की पत्नी धनश्री ने कई तस्वीरें खिचवाईं और सोशल मीडिया पर पोस्ट भी की. 
 PC: Instagram/@dhanashree9
              धनश्री ने तस्वीर शेयर कते हुए लिखा कि मरे प्यार ने मुझे ऑस्ट्रेलिया बुला ही लिया. मैं यहां पर अपने प्रति और देश को सपोर्ट करने आई हूं.
 PC: Instagram/@dhanashree9
              वहीं कुछ दिन पहले टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप में सपोर्ट करने के लिए धनश्री ने एक वीडियो भी शेयर किया था.
 VC: Instagram/@dhanashree9
              इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया में चहल के होने के कारण धनश्री ने वीडियो कॉल पर करवा चौथ का त्यौहार मनाया था. 
 PC: Instagram/@dhanashree9
              बता दें कि चहल ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में भी भाग लिया था. 
              राजस्थान रॉयल्स के गेंदबाज ने IPL 2022 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए थे.
              चहल पिछले साल 2021 टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं थे. अब वह दमदार प्रदर्शन करना चाहेंगे.
           Click Here