संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सरजमीं पर श्रीलंका की मेजबानी में एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से होने वाला है. जिसमें टीम इंडिया के लिए युजवेंद्र चहल विकेट टेकिंग गेंदबाज साबित हो सकते हैं.
भारतीय स्पिनर युजवेंद्र चहल की बात करें तो एशियाई टीमों के खिलाफ उनके नाम सबसे अधिक विकेट हैं और ऐसा करने वाले वह इकलौते भारतीय गेंदबाज हैं.
एशियाई टीमों के खिलाफ विकेट चटकाने वाले भारतीय गेंदबाजों का रिकॉर्ड सामने आया है. इसमें चहल टॉप पर विराजमान हैं और तो और कौन-कौन से गेंदबाज हैं शामिल. चलिए डालते हैं एक नजर :-
भारत के शानदार स्पिनरों में शुमार चहल अभी तक एशियाई टीमों के खिलाफ भारत के लिए सबसे अधिक 26 विकेट चटका चुके हैं. ऐसे में एशिया कप में वह भारत की जीत के ट्रंप कार्ड बन सकते हैं.
चहल के बाद इस लिस्ट में अनुभवी रविचंद्रन अश्विन का नाम सामने आता है. अश्विन भी इस मामले में चहल के साथ बराबरी पर हैं और वह एशियाई टीमों के खिलाफ 26 विकेट चटका चुके हैं.
टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. नेहरा ने एशियाई टीमों के खिलाफ 18 विकेट चटकाए हैं और वह तेज गेंदबाजों की कैटेगरी में सबसे आगे हैं.
एशिया कप की टीम में भुवनेश्वर कुमार का नाम भी शामिल है. भुवी ने इंग्लैंड में शानदार गेंदबाजी करके मजबूत वापसी की थी. उनके नाम एशियाई टीमों के खिलाफ नेहरा से एक कम 17 विकेट शामिल हैं.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या अभी तक अपने करियर में एशियाई टीमों के खिलाफ 17 विकेट ले चुके हैं. वह भी भुवनेश्वर के मुकाम पर काबिज हैं.
टीम इंडिया के यॉर्कर किंग और घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हालांकि एशिया कप से चोट के चलते बाहर हैं. बुमराह अभी तक एशियाई टीमों के खिलाफ 15 विकेट चटका चुके हैं.