जैक क्रॉली और बेन डकेट ने तोडा 60 साल पुराना रिकॉर्ड, रचा ये इतिहास
December 1, 2022
Sports Tak Staff
टेस्ट क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ इंग्लैंड के लिए टॉप- 5 सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप इस प्रकार हैं :-
5 | एंड्रयू स्ट्रॉस और मार्कस ट्रेस्कोथिक ने 2006 में लीड्स में तीसरी पारी में 158 रन की ओपनिंग साझेदारी निभाई थी.
4 | माइक एथरटन और ग्राहम गूच ने 1992 में लीड्स में दूसरी पारी में 168 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी.
3 | जेफ्री बॉयकॉट और माइक ब्रियरली ने 1978 में सिंध में चौथी पारी में 185 रन की साझेदारी की थी.
2 | ज्योफ पुलर और बॉब बार्बर ने 1962 में ढाका में दूसरी पारी में 198 रन की ओपनिंग साझेदारी की थी.
1 | अब जैक क्रॉली और बेन डकेट ने पाकिस्तान के खिलाफ 214 गेंदों पर 233 रन की साझेदारी से टॉप पर जगह बनाई.
जैक क्रॉली ने केवल 86 गेंदों में बतौर इंग्लिश सलामी बल्लेबाज सबसे तेज टेस्ट शतक भी लगाया.
जैक क्रॉली और बेन डकेट ने संयुक्त रूप से पहले सेशन में 174 रन बनाए, जो किसी टेस्ट के पहले दिन का सर्वाधिक स्कोर है.
मेसी की टीम अगले दौर में कैसे बनाएगी जगह, जानें सभी समीकरण
Click Here