बांग्लादेश ने बुधवार को तीसरे और अंतिम वनडे मैच में जिंबाब्वे को 105 रन से हराकर सांत्वना भरी जीत दर्ज की. मगर इसके साथ ही उसने एक रिकॉर्ड भी बना डाला. 

अंतिम वनडे जीता बांग्लादेश

बांग्लादेश ने वनडे क्रिकेट इतिहास में जिंबाब्वे के खिलाफ 51वीं  सबसे अधिक जीत दर्ज की और इस मामले में भारत की बराबरी कर ली है. 

जिंबाब्वे पर रिकॉर्ड जीत 

जिंबाब्वे के खिलाफ सबसे अधिक वनडे जीत की बात करें तो इस लिस्ट में पाकिस्तान का नाम सबसे आगे हैं. जिसने जिंबाब्वे को सबसे अधिक हराया है.

Fastest 150 wickets in One-Day International Match

जिंबाब्वे पर किसने दर्ज की सबसे अधिक जीत 

पाकिस्तान ने जिंबाब्वे को ODI क्रिकेट में 54 बार हराया है, जो कि अपने आप में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड भी है. इसके बाद भारत का नाम आता है.

54 जीत 

टीम इंडिया अभी तक ODI क्रिकेट के इतिहास में ज़िम्बाबवे के खिलाफ 51 जीत दर्ज कर चुकी है. लेकिन इस मामले में वह पाकिस्तान की बराबरी कर सकती है. 

51 जीत भारत 

भारत को इसी माह जिंबाब्वे से तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. अगर सभी मैच भारत जीतता है तो वह पाकिस्तान की 54 जीत की बराबरी कर लेगा. 

तीन वनडे मैचों की सीरीज 

हालांकि अभी भारत और बांग्लादेश दोनों के नाम जिम्बाब्वे के खिलाफ 51 जीत दर्ज हैं और दोनों इस लिस्ट में बराबरी पर आ गए हैं. 

भारत के बराबर बांग्लादेश 

शुरुआती दो मैच जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी जिंबाब्वे की टीम तीसरे ODI में  बांग्लादेश के 256 रन के जवाब में 151 रन पर ढेर हो गई.

सीरीज जीती जिंबाब्वे 

जिंबाब्वे ने 2017 से किसी शीर्ष देश के खिलाफ पहली वनडे सीरीज जीती. जिंबाब्वे ने टी20 सीरीज भी 2-1 से जीती थी जो किसी शीर्ष टीम के खिलाफ इस प्रारूप में उसकी पहली सीरीज जीत थी.

5 साल बाद हुआ ऐसा 

Follow us on: