जिम्बाब्वे के कप्तान सिकंदर राजा वनडे क्रिकेट में ऐसा करने वाले पहले ऑलराउंडर बन गए हैं.

जिम्बाब्वे के कप्तान का कारनामा

सिकंदर राजा पहले ऐसा ऑलराउंडर बन गए हैं जिन्होंने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 250 से ज्यादा रन और 5 से ज्यादा विकेट लिए हैं.

शानदार बल्लेबाज

मिडिल ऑर्डर के इस बल्लेबाज ने वनडे सीरीज में 2 शतक लगाए और अपनी टीम को जीत दिलाई. उन्होंने 252 के एवरेज के साथ रन बनाए. वो सिर्फ एक बार आउट हुए.

Fastest 150 wickets in One-Day International Match

2 मैचों में 2 शतक

दाहिने हाथ के ऑफ स्पिनर सीरीज में 29.20 के एवरेज और 5 विकेट के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज भी बना.

दमदार स्पिनर

राजा ने 106.33 की स्ट्राइक रेट से कुल 16 चौके और 10 छक्के लगाए.

बड़े शॉट्स

पहले वनडे में राजा ने 109 गेंद पर 135 रन बनाए थे और टीम को बांग्लादेश के खिलाफ 9 साल बाद जीत दिलाई ती. मैच में मेजबान टीम ने 10 गेंद रहते ही 304 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था.

ऐतिहासिक जीत

दूसरे वनडे में जिम्बाब्वे की टीम 49 रन पर 4 विकेट गंवा चुकी थी लेकिन रेगिस चकाबवा के साथ मिलकर सिकंदर ने 201 रन की साझेदारी की और लक्ष्य का पीछा कर टीम को जीत दिलाई थी. जिम्बाब्वे की तरफ से वनडे में पांचवे विकेट के लिए ये पहली दोहरी साझेदारी थी.

रिकॉर्ड साझेदारी

26 साल का ये बल्लेबाज पाकिस्तान के पंजाब के सियालकोट में पैदा हुआ था. साल 2013 में डेब्यू करने वाले राजा का सपना उस वक्त टूट गया जब आंखों की वजह से वो पायलट नहीं बन पाए.

पाकिस्तान कनेक्शन

तीसरे वनडे में राजा ने जहां मेहदी हसन का विकेट लेकर वनडे रिकॉर्ड बनाया लेकिन लक्ष्य का पीछा करने के दौरान वो 0 पर पवेलियन लौट गए.

ऐतिहासिक सीरीज का दुखद अंत

जिम्बाब्वे की टीम तीसरे वनडे में बुरी तरह ढह गई जब 31 रन पर टीम के 5 विकेट गिर गए. ऐसे में टीम को 105 रन से हार का सामना करना पड़ा.

बड़ा नुकसान

Follow us on: