1000वें मैच में मेसी ने रचा इतिहास, अब दिग्गज माराडोना से निकले आगे 

December 4, 2022

Sports Tak Staff

कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप 2022 के राउंड ऑफ़ 16 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरते ही मेसी ने इतिहास रच डाला. 


अर्जेंटीना के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच मेसी के प्रोफेशनल करियर का 1000वां मैच बना और इसमें गोल दागकर उन्होंने माराडोना को पछाड़ दिया.

अर्जेंटीना की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-1 की जीत में एक गोल मेसी ने किया और इसके साथ ही वह अर्जेंटीना के लिए वर्ल्ड कप में सबसे अधिक गोल करने वाले दूसरे खिलाड़ी बने. 



मेसी ने इस मैच में अर्जेंटीना के लिए वर्ल्ड कप का 9वां गोल किया और उन्होंने पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माराडोना (8 गोल) को पीछे कर दिया.



वहीं अर्जेंटीना के लिए सबसे अधिक गोल अभी गैब्रिएल बतिस्तुता के नाम है. जो वर्ल्ड कप में 10 गोल कर चुके हैं. 


इतना ही नहीं मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार अर्जेंटीना के लिए नॉकआउट मैच में गोल दागा.




अपने 1000वें मैच के सफर में मेसी अभी तक कुल 1128 गोल में मद्दद कर चुके हैं. जिसमें 790 गोल तो 338 असिस्ट किए हैं. 

ऐसे में अर्जेंटीना के फैंस उम्मीद करेंगे की मेसी का मैजिक जारी रहे और उनकी टीम फीफा वर्ल्ड कप के ख़िताब को अपने नाम करे.


भारत के खिलाफ 5 विकेट लेकर शाकिब ने रचा इतिहास, अब उनके जैसा कोई नहीं 

Click Here