फ्रांस के फुटबॉलर्स की लाइफ पार्टनर, कोई मॉडल तो कोई साइकोलॉजिस्ट
November 27, 2022
Sports Tak Staff
फ्रांस की फुटबॉल 2022 वर्ल्ड कप में खेल रही है. यह टीम डिफेंडिंग चैंपियन है और दोबारा जीतने की दावेदार है.
फ्रांस के फुटबॉलर्स के साथ ही उनकी लाइफ पार्टनर्स भी काफी फेमस हैं और अलग-अलग फील्ड से आती हैं.
फ्रांस के सुपरस्टार फुटबॉलर किलियन एम्बापे की गर्लफ्रेंड का नाम एलिसिया एलिस है. 23 साल की एलिस मॉडल हैं और मिस फ्रांस बन चुकी हैं.
फ्रांस के डिफेंडर राफेल वरान की पत्नी का नाम केमिली है. वह लॉ ग्रेजुएट हैं. 2015 में दोनों की शादी हुई थी.
फ्रांस के डिफेंडर थियो हर्नान्डेज की गर्लफ्रेंड का नाम क्रिस्टोफोली है. वह 26 साल की हैं और अपना टैटू पार्लर चलाती हैं.
फ्रांस के स्टार स्ट्राइकर एनटुआन ग्रीजमैन की पत्नी का नाम एरिका चोपेरेना हैं. वह चाइल्ड साइकोलॉजिस्ट हैं. 2017 में दोनों की शादी हुई.
फ्रांस के गोलकीपर ह्यूगो लॉरिस की पत्नी मारिन लॉरिस हैं. वह फैशन डिजाइनर हैं. दोनों ने 2012 में शादी की थी.
मिडफील्डर मेटियो गुंदुजी की पत्नी का नाम मे गुंदुजी है. दोनों के रिलेशन की जानकारी 2019 में सामने आई थी.
फ्रांस के गोलकीपर अल्फॉन्स एरोला की पत्नी का नाम मेरियन वेलेट है. मेरियन फिटनेस से जुड़ी हैं और इंस्टाग्राम इंफ्लूएंसर भी हैं.
अर्जेंटीना के खिलाड़ियों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स के बारे में जानिए
Click Here