करीम बेंजेमा ने साल 2022 का फुटबॉल का सबसे बड़ा सम्मान बेलॉन डी'ओर जीता है. उन्होंने किसे पीछे छोड़ा.

October 18, 2022


By Shakti Singh

करीम बेंजेमा को 2021-22 के सीजन में कमाल का खेल दिखाया है. यह उनका पहला बेलोन डी'ओर सम्मान है. 

वह रियाल मेड्रिड के कप्तान हैं और फ्रांस के लिए इंटरनेशनल स्तर पर खेलते हैं. उन्होंने इस साल 46 मुकाबलों में 44 गोल दागे हैं. साथ ही अपनी टीम को 2021-22 का यूरोपियन चैंपियन बनाया.

बायर्न म्यूनिख और सेनेगल के फॉरवर्ड सादियो माने रनर अप रहे. उन्हें मानवीय कार्यों के लिए सोक्रेटिस अवार्ड भी दिया गया.

मैनचेस्टर सिटी और बेल्जियम के केविन डी ब्रूइन इस खिताब की रेस में तीसरे नंबर पर रहे. उनका नाम बेंजेमा और माने के बाद आया.

पोलैंड के स्ट्राइकर रॉबर्ट लेवनडॉवस्की चौथे पायदान पर रहे. वे अभी बार्सिलोना के लिए खेलते हैं लेकिन पहले वे बायर्न म्यूनिख का हिस्सा थे. 

लीवरपूल और इजिप्ट के स्ट्राइकर मोहम्मद सालाह फाइनल रैंकिंग में पांचवें नंबर पर आए.

करीम बेंजेमा के फ्रांस टीम के साथी और पेरिस सेंट जर्मेन के फॉरवर्ड किलियन एमबाप्पे का नाम छठे नंबर पर आया.

रियल मेड्रिड और बेल्जियमके तिबाओ कॉर्टोआ भी छठे नंबर पर रहे. उन्हें बेस्ट गोलकीपर चुना गया और याशिन ट्रॉफी दी गई.