ऐतिहासिक गोल के बाद रोनाल्डो ने मेसी, माराडोना और पेले को छोड़ा पीछे
November 25, 2022
Sports Tak Staff
रोनाल्डो ने वर्ल्ड कप का अपना 8वां गोल किया और वो भी ग्रुप स्टेज में घाना के खिलाफ. अब तक किसी दूसरे खिलाड़ी ने नॉकआउट राउंड में इतने गोल नहीं किए हैं.
पेले, सीलर, क्लोसे सभी ने 4 वर्ल्ड कप में ये कारनामा किया है लेकिन रोनाल्डो ने 5वें वर्ल्ड कप में ये कमाल कर दिया है.
ऐसे में चलिए जानते हैं रोनाल्डो के सातों वर्ल्ड कप गोल के बारे में
रोनाल्डो ने साल 2006 में इरान के खिलाफ पहला गोल दागा था. इस दौरान रोनाल्डो पुर्तगाल की तरफ से गोल करने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे.
इसके बाद रोनाल्डो ने इंटरनेशनल फुटबॉल में 2 साल का सूखा खत्म किया और साल 2010 में गोल किया.
इसके बाद घाना के खिलाफ साल 2014 में रोनाल्डो ने गोल दागा लेकिन टीम को टूर्नामेंट से बाहर होने पर नहीं बचा पाए.
साल 2018 में स्पेन के खिलाफ रोनाल्डो ने अगला गोल किया. रोनाल्डो के लिए ये वर्ल्ड कप सबसे बेहतरीन रहा था क्योंकि इस खिलाड़ी ने टूर्नामेंट में कुल 4 गोल किए थे.
इसके बाद भी रोनाल्डो नहीं रुके और मोरक्को के खिलाफ साल 2018 में फिर गोल दागा.