Sports Tak Staff
December 08, 2022
कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच जारी है. जिसमें रोनाल्डो ने एक ख़ास क्लब में जगह बनाई है.
पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो अभी तक फीफा वर्ल्ड कप 2022 में एक गोल ही कर सके हैं.
हालांकि इस गोल के करते ही उन्होंने इतिहास रचा और फीफा वर्ल्ड कप में गोल करने वाले तीसरे उम्रदराज खिलाड़ी बने.
रोनाल्डो की उम्र अभी 37 साल है और इस उम्र के साथ गोल करके उन्होंने इतिहास रच दिया.
रोनाल्डो से आगे अब 39 साल में पुर्तगाल के लिए ही गोल करने वाले पूर्व खिलाड़ी पेपे थे.
जबकि फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे अधिक 42 साल की उम्र में गोल करने वाले कैमरून के पूर्व खिलाड़ी रोजर मिला हैं.
रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल अब फीफा वर्ल्ड कप 2022 के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है.
अब पुर्तगाल का सामना मोरक्को से है और इसमें जीत दर्ज करके पुर्तगाल सेमीफाइनल में जाना चाहेगी.