FIFA World Cup : 20 साल बाद नॉकआउट में पहुंची ये अफ्रीकी टीम 

November 29, 2022

Sports Tak Staff


कतर में फीफा वर्ल्ड कप 2022 का रोमांच अब अपने अगले दौर यानि राउंड ऑफ़ 16 की तरफ बढ़ रहा है. 

सेंगेगल पश्चिमी अफ्रीका में स्थित देश है. जिसकी टीम ने 20 साल बाद फीफ वर्ल्ड कप के नॉकआउट में जगह बनाई है. 

सेनेगल ने ग्रुप ए के अपने अंतिम लीग मैच में इक्वाडोर को 2-1 से हराकर अगले दौर में जगह बनाई.


इस जीत में सेनेगल की तरफ से इस्मैला सार ने 44वें मिनट में पेनल्टी को गोल में बदला.


सेनेगल के लिए उसके लिए दूसरा गोल कालिबू कोलिबाली ने 69वें मिनट में किया और टीम को अगले दौर में पहुंचाया. 


इससे पहले साल 2022 फीफा वर्ल्ड कप में सेनेगल की टीम वर्ल्ड कप में कप्तान सिसे के नेतृत्व में क्वार्टरफाइनल पहुंची थी. 



अब फरवरी 2022 में सिसे ने बतौर मैनेजर अपनी टीम को नॉकआउट में पहुंचाया है.



अब अगले दौर में सेनेगल की टीम वर्ल्ड कप में मजबूत मानी जाने वाली इंग्लैंड से भिड़ेगी. 



मेसी की टीम अगले दौर में कैसे बनाएगी जगह, जानें सभी समीकरण 

Click Here