FIFA World Cup 2022 में डेब्यू करते हुए किसने-किसने दागे गोल, सामने आए ये नाम 

November 29, 2022

Sports Tak Staff

फीफा वर्ल्ड कप में पहली बार खेलते हुए अभी तक कई युवा सितारें निकलकर सामने आए हैं. जिन्होंने गोल करके अपना नाम बनाया है.


2022 फीफा वर्ल्ड कप में अभी तक छह खिलाड़ियों ने एक ही मैच में अपना पहला और दूसरा वर्ल्ड कप गोल किया है.

बुकायो साका ने ईरान के खिलाफ एक मैच में दो गोल किए. जिससे उनकी टीम इंग्लैंड ने ईरान पर 6-2 से जीत दर्ज की.

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में ईरान के लिए मेहदी तारेमी ने अपने डेब्यू फीफा वर्ल्ड कप में दो गोल दागकर नाम बनाया. 



स्पेन के फेरान टोरेस भी कोस्टा रिका के खिलाफ अपने दो गोल से इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं. 

ब्राजील के रिचार्लिसन ने भी सर्बिया के खिलाफ दो शानदार गोल दागे और ब्राजील को जीत दिलाई थी.


दक्षिण कोरिया के चो गुए-सुंग ने घाना के खिलाफ डेब्यू फीफा वर्ल्ड कप में दो शानदार गोल दागे मगर उनकी टीम को 2-3 से हार का सामना करना पड़ा था. 



वहीं कोरिया के खिलाफ घाना की जीत में मोहम्मद कुडूस चमके और उन्होंने डब्यू वर्ल्ड कप के एक मैच में दो गोल किए.


FIFA World Cup 2022: मेक-अप आर्टिस्ट के पति ने गोल करके मचाया धमाल, जानें कौन है ब्राजील का ये स्टार 

Click Here