FIFA World Cup फाइनल में कैसी जीती अर्जेंटीना, जानें 5 बड़े कारण

December 18, 2022

Shubham Pandey

अर्जेंटीना ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में फ्रांस को हराकर कुल तीसरी बार वर्ल्ड कप पर कब्ज़ा जमाया. 


अर्जेंटीना ने इससे पहले साल 1978 और 1986 में भी वर्ल्ड कप पर कब्जा जमाया था. 




मैच की बात करें तो 3-3 की बराबरी के बाद अर्जेंटीना ने पेनल्टी शूटआउट में 4-2 से कब्ज़ा जमाया था. 



ऐसे में रोमांचक मैच के दौरान अर्जेंटीना की जीत के क्या रहे 5 बड़े कारण, डालते हैं एक नजर :-



अर्जेंटीना फिर से 4-4-2 के डायमंड फॉर्मेशन से उतरी. जिससे उसने सेमीफाइनल में क्रोएशिया को हाराया था. 



मेसी का मैजिक फिर से चला और उन्होंने मैच में एक गोल पेनल्टी से जबकि एक फील्ड गोल भी किया. 



अर्जेंटीना के लिए एंजेल डि मारिया ने भी बेहतरीन खेल दिखाया और एक गोल किया. 




अर्जेंटीना का डिफेंस मैच में काफी मजबूत नजर आया और फ्रांस को पूरे मैच में सिर्फ 10 शॉट्स ही लगाने दिए.




गोलकीपर एमिलियानो मार्टिनेज ने मैच के बाद पेनल्टी शूट आउट में दो गोल बचाए. जिससे फ्रांस को हार का सामना करना पड़ा. 

3 बार नर्वस 90 के शिकार हुए मे पुजारा

Click Here