फुटबॉल वर्ल्ड कप के 14 दिन में 7 उलटफेर, बड़ी टीमों के उड़े होश
December 03, 2022
Sports Tak Staff
कतर में खेले जा रहे फीफा वर्ल्ड कप 2022 में ग्रुप स्टेज खत्म हो चुका है. इस दौरान कई उलटफेर देखने को मिले.
14 दिन तक चले ग्रुप स्टेज के 48 मुकाबलों में सात बड़े धमाके हुए. जानिए कौन-कौनसी टीम उलटफेर की शिकार हुईं.
सबसे पहला उलटफेर सऊदी अरब ने किया. उसने लियोनल मेसी की टीम अर्जेंटीना को 2-1 से पटखनी दी.
जापान ने जर्मनी को हराकर दूसरा धमाका किया. एशियाई टीम ने 4 बार के चैंपियन को 2-1 से हराया.
मोरक्को ने बेल्जियम को हराकर तीसरा उलटफेर किया. यूरोपीय टीम खिताब जीतने की दावेदार थी मगर मोरक्को ने उसे 2-0 से हराया.
डिफेंडिंग चैंपियन फ्रांस भी अप्रत्याशित हार से नहीं बच पाया. उसे ट्यूनीशिया ने 1-0 से शिकस्त दी.
जापान ने स्पेन को हराकर दूसरी बार चौंकाया. 2010 की चैंपियन टीम को उसने 2-1 से मात दी.
रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल भी हार से नहीं बच पाई. उसे साउथ कोरिया के सामने 2-1 से पराजय मिली.
ग्रुप स्टेज के आखिरी मुकाबले में कैमरून ने धूम मचाई. उसने पांच बार के चैंपियन ब्राजील को 1-0 से हराकर सनसनी मचा दी.
फ्रांस के फुटबॉलर्स की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को जानते हैं?
Click Here