FIFA World Cup में मेसी का जलवा, रोनाल्डो के क्लब में हुए शामिल
November 23, 2022
Sports Tak Staff
कतर में जारी फिर वर्ल्ड कप 2022 के दौरान स्टार खिलाड़ियों का जलवा जारी है. जिसमें लियोनल मेसी भी छा गए.
मेसी ने सऊदी अरब के खिलाफ जैसे ही एक गोल किया. वह क्रिस्टियानो रोनाल्डो के ख़ास क्लब में शामिल हो गए.
मेसी अब चौथे फीफा वर्ल्ड कप में गोल करने वाले इस दुनिया के 5वें खिलाड़ी बन गए हैं.
इस लिस्ट में पुर्तगाल के क्रिस्टियानों रोनाल्डो का नाम भी शामिल है.
मेसी और रोनाल्डो के अलावा जर्मनी के मिरोस्लाव क्लोज़ भी इस कारनामे को अंजाम दे चुके हैं.
वहीं ब्राजील के महान फुटबॉलर पेले भी चार फीफा वर्ल्ड कप में गोल कर चुके हैं.
इस लिस्ट में जर्मनी के उवे सीलर का नाम भी शामिल है और वह भी ये करिश्मा कर चुके हैं.
इतना ही नहीं मेसी अब 4 वर्ल्ड कप में गोल करने वाले अर्जेंटीना के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
घुंघराले बालों वाला मैक्सिको का स्पाइडरमैन गोलकीपर
Click Here