December 19, 2022
Sports Tak staff
अर्जेटीना के लिए मेसी वर्ल्ड कप इतिहास में अपना 26वां सबसे अधिक मैच खेलने उतरे और बड़ा रिकॉर्ड बना डाला.
फ़्रांस के खिलाफ फीफा वर्ल्ड कप फाइनल के रूप में अपने 26वें मैच से मेसी ने जानिए किन-किन खिलाड़ियों को छोड़ा पीछे.
लोथर मैथियस 1982-98 तक जर्मनी के लिए 25 वर्ल्ड कप मैच खेले.
इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर भी जर्मन खिलाड़ी मिरोस्लाव क्लोज हैं, जो 2002 से 2014 तक 24 मैच खेले.
इटली के दिग्गज पाओलो मालदिनी ने 1990 से 2002 तक फीफा वर्ल्डकप के 23 मैच खेले.
पुर्तगाल के दमदार खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो फीफा वर्ल्ड कप में 2006 से 2022 तक 22 मैच खेल चुके हैं.
पश्चिम जर्मनी के उवे सीलर ने 1958 से 1970 तक चार विश्व कप में 21 मैच खेले.
अर्जेंटीना के महान खिलाड़ी डिएगो माराडोना और पोलैंड के व्लाडिसलाव के नाम 21 विश्व कप मैच दर्ज हैं.
ग्रज़गोर्ज़ लाटो (पोलैंड), काफू (ब्राजील), फिलिप लाम और बास्टियन स्ववेनस्टाइगर (जर्मनी) सहित चार खिलाड़ी कुल 20-20 वर्ल्ड कप मैच खेले हैं.