मेसी का बड़ा 'करिश्मा', फीफा वर्ल्ड कप में कोई भी नहीं कर सका ऐसा 

December 18, 2022

Shubham Pandey

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में लियोनल मेसी की अर्जेंटीना का सामना फ्रांस से हुआ.


मेसी ने इस मैच में जैसे पेनल्टी से गोल किया. उसी समय उन्होंने एक बड़ा करिश्मा कर डाला. 




मेसी अब फीफा वर्ल्ड कप के 92 सालों के इतिहास में सभी नॉकआउट मैचों में गोल करने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी बन गए हैं. 



मेसी ने राउंड ऑफ़ 16 में जहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक गोल किया तो क्वार्टरफाइनल में नीदरलैंड्स के खिलाफ भी एक गोल किया.



वहीं मेसी ने सेमीफाइनल मैच में क्रोएशिया के खिलाफ एक गोल किया तो अब फाइनल में भी गोल से इतिहास रच डाला. 



इतना ही नहीं मेसी ने फाइनल में फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास का अपना 12वां गोल किया और एक रिकॉर्ड अपने नाम कर डाला. 



12 गोल के साथ मेसी ने ब्राजील के महान खिलाड़ी पेले की बराबरी कर डाली है. पेले के नाम भी वर्ल्ड कप में 12 गोल दर्ज हैं. 




इस तरह मेसी का मैजिक पूरे फीफा वर्ल्ड कप में जारी रहा और इस एडिशन में उन्होंने अपना 6वां गोल दागा. जिससे वह गोल्डन बूट की रेस में भी सबसे आगे आ गए. 

3 बार नर्वस 90 के शिकार हुए मे पुजारा

Click Here