फ्रांस की जीत में चमके ओलिवियर जिरू, किया ये बड़ा करिश्मा
December 4, 2022
Sports Tak Staff
कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप के दौरान फ्रांस ने राउंड ऑफ़ 16 में पोलैंड को 3-1 से हराया.
इसमें फ्रांस के लिए पहला गोल ओलिवियर जिरू ने दागा और मैच में बड़ा कारनामा अपने नाम कर डाला.
जिरू ने अपने करियर में फ्रांस के लिए अब सबसे अधिक गोल कर दिए हैं और इस मामले में उन्होंने थिएरे हेनरी को पछाड़ दिया है.
हेनरी के नाम फ्रांस के लिए अभी तक 123 मैचों में सबसे अधिक 51 गोल किए थे.
ऐसे में हेनरी को पछाड़ जिरू अब सबसे आगे आ गए हैं और उन्होंने अपने करियर का 52वां गोल फ्रांस के लिए किया.
जिरू के एक गोल और उसके बाद कायलियन एम्बापे के दो गोल से फ्रांस ने क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई.
साल 2018 का वर्ल्ड कप जीतने वाली फ्रांस अब दूसरी बार लगतार इस ट्रॉफी पर अपना कब्ज़ा जमाना चाहेगी.
क्वार्टरफाइनल में अब गतचैंपियन फ्रांस का सामना इंग्लैंड से होगा.
ODI क्रिकेट में किस शॉट से रोहित बरसाते हैं सबसे अधिक रन, सामने आए आंकड़े
Click Here