फीफा वर्ल्ड कप 2022 का रंगारंग हुआ आगाज, जंग कुक ने अपने गाने से बांधा समां
November 20, 2022
Sports Tak Staff
ओपनिंग सेरेमनी में 60 हजार फैंस के बीच फीफा वर्ल्ड कप 2022 का कतर में शानदार आगाज हुआ.
ओपनिंग सेरेमनी में साउथ कोरिया के रॉक बैंड बीटीएस ने परफॉर्म किया और जंगकुक ने शानदार प्रस्तुति दी.
कुक के अलावा गायक फहाद अल कुबैसी और भारत के उप- राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी समारोह में उपस्थित थे.
अमेरिकी अभिनेता मॉर्गन फ्रीमैन ने कहा, "फुटबॉल दुनिया भर में फैला है. यह शानदार खेल राष्ट्रों को एकजुट करता है."
मस्कट 'लाईब' ने साउथ कोरियाई बैंड के जंगकुक के साथ-साथ गायक फहद अल कुबैसी का भी स्वागत किया.
शकीरा के सॉन्ग वाका-वाका पर कलाकारों ने रंगारंग परफॉर्म किया.
हालांकि शकीरा इस ओपनिंग सेरेमनी में उपस्थित नहीं थी. साल 2010 वर्ल्ड कप के ही एक गाने Wavin' Flag की भी प्रस्तुति हुई.
फीफा वर्ल्ड कप 2022 की ओपनिंग सेरेमनी में कई देशों के मैस्कट को भी दर्शाया गया.
इस टूर्नामेंट में कुल 32 टीमें भाग ले रहीं हैं. जिन्हें चार-चार करके आठ ग्रुप में बांटा गया है.
Click Here