घुंघराले बालों वाला मैक्सिको का स्पाइडरमैन गोलकीपर
November 23, 2022
Sports Tak Staff
गुइलेर्मो ओचोआ मैक्सिको के गोलकीपर हैं. अपनी कमाल की गोलकीपिंग से ये खिलाड़ी फिलहाल चर्चा में है.
ओचोआ घंघराले बालों के साथ हवा में छलांग लगाते हैं और अपनी टीम को गोल से बचाते हैं. इन्हें महान गोलकीपर्स की सूची में गिना जाता है.
ओचोआ हेमशा से शानदार गोलकीपर रहे हैं और फीफा वर्ल्ड कप 2022 में भी ये खिलाड़ी गोल पोस्ट पर दीवार बनकर खड़ा है.
साल 2005 में मेक्सिको के लिए डेब्यू करने वाले ओचोआ ने अब तक कुल 133 मैच खेले हैं.
साल 2014 और 2018 फीफा वर्ल्ड कप में भी ओचोआ ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीता था.
37 साल का ये गोलकीपर एक बार फिर मैक्सिको के लिए खेल रहा है जहां पहले ही मैच में ओचोआ ने पोलैंड के कप्तान लेवनडॉस्की को चौंका दिया.
लेवनडॉस्की को पेनल्टी मिली थी लेकिन ओचोआ ने शानदार सेव कर पोलैंड के फैंस को तगड़ा झटका दिया.
पोलैंड और मैक्सिको के बीच हुए मुकाबले में दोनों टीमें एक भी गोल नहीं कर पाईं और अंत में मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हो गया.
कोहली ने T20 विश्व कप में दौड़कर बनाया रिकॉर्ड
Click Here