वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे तेज गोल किसने किए?
November 29, 2022
Sports Tak Staff
तुर्की के हाकन सुकुर ने 2002 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ 11 सैकंड में ही गोल कर दिया था. यह तीसरे स्थान के लिए प्लेऑफ मैच था.
इटली के क्लब इंटर मिलान के लिए खेलने वाले हाकन ने दो असिस्ट के सहारे यह गोल किया और तुर्की ने मैच 3-2 से जीता.
चैकोस्लोवाकिया के वाक्लाव मासेक ने 1962 के फीफा वर्ल्ड कप में मैक्सिको के खिलाफ मैच शुरू होने के 16 सैकंड में गोल कर दिया.
मासेक चैक रिपब्लिक फुटबॉल टीम की तरफ से केवल 16 मैच ही खेले.
चैक टीम को हालांकि मैक्सिको के हाथों 3-1 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन यह टीम फाइनल तक पहुंची थी, वहां उसे ब्राजील से शिकस्त मिली.
1934 में ऑस्ट्रिया के खिलाफ तीसरे स्थान के मुकाबले में अर्नस्ट लेहनर जर्मनी के हीरो रहे थे. उन्होंने 24 सैकंड में गोल कर दिया था.
तब 22 साल के रहे लेहनर ने दो गोल दागे थे और अपनी टीम को 3-2 से जीत दिलाई थी.
कनाडा के अल्फोंसो डेविस ने कतर में खेले जा रहे 2022 फीफा वर्ल्ड कप का सबसे तेज गोल किया.
डेविस ने केवल 70 सैकंड में क्रोएशिया के खिलाफ गोल दागा हालांकि उनकी टीम 4-1 से मैच में हार गई.
फ्रांस के फुटबॉलर्स की गर्लफ्रेंड्स और पत्नियों को जानते हैं?
Heading 3
Click Here