FIFA वर्ल्ड कप में इन पांच टीमों को कम मत समझना

November 14, 2022

Sports Tak Staff

2022 फीफा विश्व कप कतर में 20 नवंबर से शुरू होगा.

टूर्नामेंट 20 नवंबर से 18 दिसंबर के बीच खेली जाएगी.

आइए नजर डालते हैं उन टीमों की लिस्ट पर जो फीफा वर्ल्ड कप 2022 में बड़ा उलटफेर कर सकती हैं.

उरुग्वे - 1930 फीफा विश्व कप चैंपियन के पास डार्विन नुनेज़, लुइस सुआरेज़ और एडिंसन कैवानी हैं. अपने दिन उरुग्वे दुनिया की किसी भी टीम को मात दे सकता है.

साउथ कोरिया - एशियाई दिग्गजों ने 2018 फीफा विश्व कप में ग्रुप चरण में जर्मनी को बाहर कर दिया था और इस बार भी टीमों को दक्षिण कोरिया से सावधान रहने की जरूरत है.

स्विट्जरलैंड को ब्राजील के साथ ग्रुप जी में रखा गया, स्विट्जरलैंड के पास होनहार युवाओं में ग्रैनिट झाका और जेरदान शकीरी जैसे अनुभवी खिलाड़ी हैं.

डेनमार्क - डेनमार्क 2020 यूरो के सेमीफाइनल में पहुंच गया था और ऐसे में वो फीफा विश्व कप में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखना चाहेंगे.

सेनेगल - मौजूदा अफ्रीका कप ऑफ नेशंस चैंपियन फीफा विश्व कप में किसी भी टीम के लिए कड़ा मुकाबला होगा.

Click Here