कौन हैं जर्मन फुटबॉलर्स की लाइफ पार्टनर्स

November 26, 2022

Sports Tak Staff

4 बार की चैंपियन जर्मनी की टीम 2022 फुटबॉल वर्ल्ड कप में खेल रही है. जानिए इस टीम के मुख्य खिलाड़ियों की लाइफ पार्टनर्स के बारे में.

जर्मनी के सेंटर हाफ मथाय गिंटर की पत्नी का नाम क्रिस्टिना है. दोनों ने 2018 में शादी की थी. क्रिस्टिना चैरिटी के काम से जुड़ी हैं.

जर्मनी के स्ट्राइकर काई हावर्त्ज की गर्लफ्रेंड का नाम सोफिया वेबर है. दोनों बचपन के साथ हैं. सोफिया कई दफा स्टेडियम में मैच देखते नज़र आती हैं. 


जर्मनी के मिडफील्डर इल्के गुंडोगन 26 साल की सारा आरफाओई के साथ अफेयर में हैं. इटली की रहने वाली सारा टीवी प्रजेंटर है.

जर्मनी के गोलकीपर केविन ट्रेप ब्राजील की इजाबेल गुलार्ट को डेट करते हैं. एजाबेल मॉडल रही हैं और  विक्टोरिया सीक्रेट, अरमानी के लिए काम किया है.

जर्मनी के अटैकर सर्ज ग्नेबरी का मॉडल सांड्रा जर्जी के साथ अफेयर है. 21 साल की सांड्रा स्विट्जरलैंड की रहने वाली हैं.

जर्मनी के मिडफील्डर मारियो गोएत्जे की पत्नी का नाम एन कैथरीन ब्रोमेल हैं. दोनों 2012 में साथ आए और 2018 में शादी कर ली. एन लॉन्जरी मॉडल रही हैं. 

जर्मनी के मिडफील्डर जूलियन ब्रांट की गर्लफ्रेंड का नाम एमिली स्कून बताया जाता है. एमिली हॉकी खिलाड़ी रही हैं.

जर्मनी के मिडफील्डर लियोन गोरेत्जका की गर्लफ्रेंड का नाम माथिया फिशर है. दोनों 2015 से साथ हैं. शादी की खबरें भी आती हैं लेकिन पुष्टि नहीं हुई है.

अर्जेंटीना के खिलाड़ियों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स के बारे में जानिए

Click Here