स्पेन vs जर्मनी में कौन किस पर पड़ेगा भारी, आंकड़ों से जानें सच्चाई 

November 27, 2022

Sports Tak Staff



ग्रुप ई टेबल-टॉपर्स स्पेन के सामने जर्मनी के लिए करो या मरो का मुकाबला है. 


जापान से हारने के बाद जर्मनी की फीफा वर्ल्ड कप में शुरुआत बेहद ही खराब रही थी. 


वहीं स्पेन ने अपने पहले मुकाबले में कोस्टा रिका के खिलाफ गोल बरसाए और 7-0 से जीत दर्ज की. 





जर्मनी और स्पेन के बीच हेड टू हेड मुकाबलों की बात करें तो चार बार की चैंपियन जर्मनी हावी नजर आ रही है. 



स्पेन के खिलाफ अभी तक खेले गए 25 मैचों में जर्मनी ने स्पेन के खिलाफ 9 मैच जीते जबकि स्पेन के नाम 8 जीत रही. 




2010 फीफा विश्व कप में पिछली बार के सेमीफाइनल में स्पेन ने जर्मनी को 1-0 से हराया था.






फीफा वर्ल्ड कप में आमने-सामने की बात करें तो जर्मनी ने चार में से दो मैच जीते हैं और एक ड्रॉ खेला है.




अब अर्जेंटीना की तरह जर्मनी भी स्पेन को हराकर अगले दौर में जाने की उम्मीदों को जिंदा रखना चाहेगी. 

अर्जेंटीना की जीत में चमके मेसी, माराडोना के रिकॉर्ड पर जमाया कब्ज़ा 

Click Here