हैरी केन ने रचा इतिहास, इंग्लैंड के लिए हासिल किया ये मुकाम
December 5, 2022
Sports Tak Staff
इंग्लैंड के कप्तान और शानदार स्ट्राइकर हैरी केन अब इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
फीफा वर्ल्ड कप में सेनेगल के खिलाफ गोल करते ही हैरी केन (11 गोल) ने प्रमुख टूर्नामेंटों में इंग्लैंड के गैरी लिनेकर(10 गोल) को पीछे छोड़ दिया.
हैरी केन के गोल से इंग्लैंड ने कहीं ना कहीं सेनेगल के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की.
वहीं हैरी केन अब एक मामले में इतिहास रचने से भी सिर्फ एक कदम दूर हैं.
हैरी केन के नाम अभी तक इंग्लैंड के लिए सभी टूर्नामेंट में मिलाकर कुल 52 गोल है.
इस तरह इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक गोल करने के मामले में वह दिग्गज वेन रूनी के 53 गोल से सिर्फ एक कदम पीछे हैं.
वहीं फीफा वर्ल्ड कप के इतिहास में बात करें तो हैरी केन के नाम अभी तक 10 मैचों में 7 गोल हो गए हैं.
ऐसे में हैरी केन अब फ्रांस के खिलाफ क्वार्टर फाइनल में भी गोल करके टीम को सेमीफाइनल पहुंचाना चाहेंगे.
847 रन बनाकर भी इंग्लैंड से हारा पाकिस्तान तो नाम जुड़ा ये अनचाहा रिकॉर्ड
Click Here