हैट्रिक हीरो रामोस महान फुटबॉलर्स की इस लिस्ट में हुए शामिल
December 07, 2022
Neeraj Singh
गोंजालो रामोस ने पुर्तगाल की तरफ से स्विट्जरलैंड के खिलाफ हैट्रिक गोल किए. इस तरह पुर्तगाल ने ये मुकाबला 6-1 से जीत लिया.
21 साल के इस फुटबॉलर को रोनाल्डो को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया था.
रामोस को खुद को साबित करने में सिर्फ 17 मिनट लगे क्योंकि रोनाल्डो टीम के लिए कुछ खास नहीं कर पा रहे हैं.
अब रामोस पुर्तगाल के चौथे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने फीफा वर्ल्ड कप में हैट्रिक गोल किया है.
पुर्तागल की तरफ से साल 1996 वर्ल्ड कप में यूसेबियो ने नॉर्थ कोरिया के खिलाफ हैट्रिक गोल किया था.
इसके बाद साल 2002 वर्ल्ड कप में पाउलेटा ने पोलैंड के खिलाफ हैट्रिक गोल किया था. इस मैच को पुर्तगाल ने 4-0 से जीता था.
साल 2018 में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने स्पेन के खिलाफ हैट्रिक गोल मारा था.
पुर्तगाल को अब अगले स्टेज में मोरक्को के खिलाफ क्वार्टरफाइनल खेलना है.
हर देश में बजता है जेम्स एंडरसन का डंका
Click Here