Germany vs Japan: मैच तो जीता ही लेकिन जापानी फैंस ने वो कर दिया जो आज तक नहीं देखा

November 24, 2022

Sports Tak Staff

जापान ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 में जर्मनी के खिलाफ जीत दर्ज कर सभी को चौंका दिया.

फीफा वर्ल्ड कप 2022 में करीब 42 हजार फैंस से भरे खचाखच खलीफा स्टेडियम में जापान ने जर्मनी को 2-1 से हरा दिया.

जापान की तरफ से दूसरे हाफ में पहला गोल 75वें मिनट में रिसू डोअन ने जबकि 83वें मिनट में ताकुमा असानो ने गोल करके 2-1 से मैच का रुख अंतिम समय में पलट दिया.

लेकिन मैच के बाद कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके बाद जापानी फैंस की तारीफ पूरे दुनियाभर में हो रही है.


मैच देखने आए जापानी फैंस ने मुकाबला खत्म होने के बाद स्टेडियम साफ किया और हर जगह से कचड़ा हटाया.

जापान के फैन से कतर के एक फैन ने पूछा कि वो ऐसा क्यों कर रहे हैं तो जापानी फैन ने कहा कि, वो गंदी चीजें पीछे नहीं छोड़ते.

जापानी फैंस को इसलिए भी पसंद किया जाता है क्योंकि चाहे टीम हारे या जीते फैंस हमेशा सफाई करते हैं. 

साल 2018 वर्ल्ड कप के दौरान भी जापान की टीम राउंड ऑफ 16 में हार गई थी लेकिन इसके बावजूद फैंस ने कचड़ा साफ किया था. 

अबू धाबी टी10 लीग: रैना और हरभजन समेत इन दिग्गजों की मैदान में वापसी, इस लीग में दिखाएंगे जलवा

Click Here