December 20, 2022
Neeraj Singh
फ्रांस के किलियन एमबापे ने अर्जेंटीना के खिलाफ हैट्रिक गोल किया था लेकिन इसके बावजूद वो ट्रॉफी नहीं जीत पाए.
लेकिन पीएसजी का ये फॉरवर्ड खिलाड़ी अब एक स्पेशल लिस्ट में शामिल हो चुका है.
फीफा वर्ल्ड कप इतिहास में अब तक फाइनल में सिर्फ दो खिलाड़ियों ने हैट्रिक गोल किए हैं.
इंग्लैंड के जॉफ हर्स्ट ने वेस्ट जर्मनी के खिलाफ साल 1966 में हैट्रिक गोल किया था.
इसका मतलब ये हुआ कि अब इस बड़े रिकॉर्ड में एमबापे का भी नाम शामिल हो चुका है जो 56 सालों तक रहा.
उस समय हर्स्ट ने ओपनिंग गोल किया था और फिर एक्सट्रा टाइम में दो गोल और किए थे.
जबकि एमबापे ने रेगुलेशन समय में 2 गोल किया और फिर एक्सट्रा टाइम में एक गोल.
एमबापे भले ही खिताब अपने नाम नहीं कर पाए लेकिन उनका खेल देख पूरी दुनिया ने उनकी जमकर तारीफ की.