मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में जड़ा गोलों का शतक
Sports Tak Staff
March 29, 2023 अंतरराष्ट्रीय दोस्ताना मैच में मेसी का मैजिक चला और कुरासाओ के खिलाफ उन्होंने गोलों की हैट्रिक लगा डाली.
इस हैट्रिक के दौरान मेसी ने अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल में गोलों का शतक पूरा कर डाला.
मेसी की कप्तानी में अर्जेंटीना ने कोपा अमेरिका 2021 और फीफा वर्ल्ड कप 2022 पर कब्ज़ा जमाया.
केवल क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पुर्तगाल) और अली देई (ईरान) ने अंतरराष्ट्रीय पुरुष फुटबॉल में मेसी से अधिक गोल किए हैं.
मेसी के पास पास अब 174 मैचों में 156 गोल का योगदान है, जो अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल के इतिहास में सबसे अधिक है.
अर्जेंटीना के लिए पिछले 14 मैचों में मेसी ने 21 गोल किए हैं. जिसमें 7 असिस्ट भी शामिल है
मेसी ने पहला अंतरराष्ट्रीय गोल साल 2006 में क्रोएशिया के खिलाफ दागा था.
अब 13 सालों में मेसी ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 100 गोल दागकर शतक पूरा किया.
पनामा के खिलाफ पिछले मैच में दिग्गज फुटबॉलर मेसी ने अपने करियर का 800वां गोल किया था.
Next Story window.dataLayer = window.dataLayer || []; function gtag(){dataLayer.push(arguments);} gtag('js', new Date()); gtag('config', 'UA-235112946-5');