26 सालों बाद मेसी का 'डबल' धमाल, फीफा वर्ल्ड कप में अब उनके जैसा कोई नहीं
November 27, 2022
Sports Tak Staff
कतर में जारी फीफा वर्ल्ड कप में अर्जेंटीना ने करो या मरो के मुकाबले में मैक्सिको को 2-0 से हराया.
इस मैच में लियोनल मेसी का मैजिक फिर से चला और उन्होंने अर्जेंटीना के लिए पहला गोल दागा.
इस तरह गोल करते ही मेसी अब फीफा वर्ल्ड कप में सबसे कम उम्र और सबसे अधिक उम्र में गोल करने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.
फीफा वर्ल्ड कप 2006 में मेसी ने 18 साल 357 दिन की उम्र में अपना पहला गोल सर्बिया के खिलाफ किया था.
इस तरह 18 साल की उम्र में फीफा वर्ल्ड कप में गोल करने वाले वह सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बने थे.
अब मैक्सिको के खिलाफ 35 साल 155 दिन की उम्र में गोल किया और अब सबसे अधिक उम्र में वर्ल्ड कप में गोल करने वाले खिलाड़ी भी वही बन गए हैं.
इस तरह मेसी वर्ष 1996 के 26 साल बाद इस डबल धमाल कारनामे को अंजाम देने वाले पहले खिलाड़ी भी बन गए हैं.
अब मेसी की टीम अपने अंतिम मैच में पोलैंड को हराकर अगले दौर में जगह बनाना चाहेगी.
घुंघराले बालों वाला मैक्सिको का स्पाइडरमैन गोलकीपर
Click Here