लंबे इंतजार के बाद, यूरोपीय फ़ुटबॉल दुनिया भर के फैंस के लिए वापस आ गया है. जिसके चलते इस सप्ताह के अंत में बड़े मैच होने वाले हैं.

 फुटबॉल का आगाज 

एक बार फिर से आर्सेनल प्रीमियर लीग सीज़न की शुरुआत करेगी, जिसमें आर्सेनल इस सीजन नए खिलाड़ियों के करार से दमदार टीम नजर आ रही है.

क्रिस्टल पैलेस vs आर्सेनल, 6 अगस्त : 00:30 am IST

फ्रैंक लैम्पार्ड अपने पूर्व क्लब चेल्सी को छोड़कर अब एवर्टन के मैनेजर के रूप में नजर आएंगे और पहले ही मैच में उनकी टीम का सामना चेल्सी से होगा.

एवर्टन बनाम चेल्सी - 6 अगस्त, 10PM IST

लियोनेल मेसी पहले ही इस सीजन की धमाकेदार शुरुआत कर चुके हैं. ऐसे में उनसे फ्रांस की फुटबॉल लीग-1 में भी दमदार आगाज की उम्मीद होगी. 

क्लेरमोंट फुट vs पीएसजी, 7 अगस्त: 12:30 AM IST

यूरोपा लीग के सेमीफाइनलिस्ट फ्रैंकफर्ट अपने सीजन का गाज बुंडेसलीगा में रिकॉर्ड चैंपियन बायर्न म्यूनिख के खिलाफ करेगा. 

फ्रैंकफर्ट vs बायर्न म्यूनिख,
6 अगस्त, 12:00 IST

इंग्लिश प्रीमियर लीग में फुलहम अपने पहले मैच में दमदार लिवरपूल की टीम से भिड़ेगी.

फ़ुलहम vs लिवरपूल,
6 अगस्त : 5:30 PM IST

टोटेनहैम हॉटस्पर इस सीजन में एक बार फिर ट्रॉफी जीतना चाहेगी, जिस अभियान में वह साउथैम्प्टन के खिलाफ आगाज करेगी.

टोटेनहम vs साउथैम्प्टन,
6 अगस्त : 7:30 PM IST

मौजूदा प्रीमियर लीग चैंपियन सिटी अपने शुरुआती मैच में वेस्ट हैम यूनाइटेड से भिड़ेगी.

वेस्ट हैम यूनाइटेड vs मैनचेस्टर सिटी, 7 अगस्त - 9 PM IST

मैनचेस्टर यूनाइटेड के नए मैनेजर एरिक टेन हैग के लिए इस सीजन प्रीमियर लीग काफी अहम  होगी।

मैनचेस्टर यूनाइटेड vs ब्राइटन एंड होव, 7 अगस्त, शाम 6:30 PM IST

Follow us on: