अर्जेंटीना की हार लेकिन मेसी ने माराडोना को पीछे छोड़ दिया
November 23, 2022
Sports Tak Staff
लियोनल मेसी ने फीफा वर्ल्ड कप 2022 की शुरुआत बेहतरीन ढंग से की हो लेकिन अर्जेंटीना को सऊदी के खिलाफ पहले मुकाबले में हार मिली.
मेसी ने अर्जेंटीना के लिए ओपनिंग गोल 10वें मिनट में किया और वो भी पेनल्टी के तहत.
इस गोल के साथ अब मेसी 4 वर्ल्ड कप में गोल करने वाले अर्जेंटीना के पहले खिलाड़ी बन गए हैं.
डिएगो माराडोना ने अपने करियर के तीन वर्ल्ड कप में कुल 8 गोल दागे हैं.
ओपनिंग गोल के बाद मेसी के फीफा वर्ल्ड कप में कुल 7 गोल हो गए हैं.
मेसी ने साल 2006, 2014, 2018 और 2022 एडिशन में गोल किए हैं.
साल 2010 फीफा वर्ल्ड कप में मेसी एक भी गोल नहीं कर पाए थे.
मेसी के कुल 7 गोल में से 5 लेफ्ट फुट और दो राइट फुट से आए हैं.
Bhuvneshwar Kumar notches the ultimate feat that proves he is a warhorse
Click Here