लियोनेल मेस्सी को इस साल के बेलन डि'ओर सम्मान के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया है. 17 साल में ऐसा पहली बार हुआ है.
लियोनेल मेस्सी सात बार के बेलन डि'ओर विजेता हैं. वह सबसे ज्यादा बार यह अवार्ड जीतने वाले खिलाड़ी हैं.
मेस्सी 2005 के बाद पहली बार इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए नामांकित 30 खिलाड़ियों में शामिल नहीं हैं.
अर्जेंटीना के इस महान फुटबॉलर ने पिछले साल पोलैंड के रॉबर्ट लेवंडोवस्की को हराकर यह पुरस्कार जीता था.
फुटबॉल क्लब पेरिस सेंट जर्मेन के साथ पहले सीजन में औसत प्रदर्शन के कारण उन्हें इस बार नामांकन नहीं मिला है.
मेस्सी ने 2019 में भी यह पुरस्कार जीता था लेकिन 2020 में कोरोना महामारी के कारण यह पुरस्कार नहीं दिया गया था.
ब्राजील के स्टार फुटबॉलर नेमार भी इस बार टॉप- 30 में जगह नहीं बना सके हैं. वे भी पेरिस सेंट जर्मेन क्लब का हिस्सा हैं.
लेवांडोवस्की, किलियन एमबाप्पे, करीम बेंजेमा, पांच बार के विजेता क्रिस्टियानो रोनाल्डो के नाम नॉमिनेटेड लिस्ट में हैं.
मोहम्मद सालाह, सादियो माने, केविन डि ब्रूइन और हैरी केन भी बेलन डि'ओर अवार्ड की रेस में हैं.
करीम बेंजेमा इस बार बेलन डि'ओर अवार्ड जीतने के तगड़े दावेदार हैं. उन्होंने रियल मेड्रिड को ला लिगा और चैंपियंस लीग जिताई है. उन्होंने कुल 27 गोल ला लिगा में किए.