पेले के इस बड़े रिकॉर्ड के करीब पहुंचने से सिर्फ एक गोल दूर हैं नेमार
December 06, 2022
Neeraj Singh
ब्राजील की टीम कतर वर्ल्ड कप 2022 में धमाल मचा रही है. टीम ने सोमवार को दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया है.
चोट के चलते बाहर रहने वाले नेमार ने ब्राजील लाइनअप में वापसी की और पेनल्टी में इस वर्ल्ड कप का अपना पहला गोल दागा.
ऐसे में चलिए जानते हैं उन फुटबॉलर्स के नाम जिन्होंने ब्राजील के लिए सबसे ज्यादा इंटरनेशनल गोल किए हैं.
तीन बार के वर्ल्ड कप विनर और लेजेंड्री फुटबॉलर पेले इस लिस्ट में 77 गोल के साथ सबसे आगे हैं.
दक्षिण कोरिया के खिलाफ गोल के बाद नेमार के नाम अब 76 इंटरनेशनल गोल हो चुके हैं.
तीसरे नंबर पर रोनाल्डो हैं जिनके नाम ब्राजील के लिए कुल 62 गोल हैं.
रोमारियो इस लिस्ट में ब्राजील की तरफ से 55 गोल के साथ चौथे नंबर पर हैं.
जिको ब्राजील के लिए 48 गोल के साथ पांचवें नंबर पर हैं.
5 reasons for India's loss to Bangladesh
Click Here